इस देश में लगी इमरजेंसी, पानी की एक बूंद नहीं

CREDIT : PINTEREST

दक्षिण एशिया में मौजूद है यह देश जहां पानी की कमी होने से देश में लगा इमरजेंसी 

देश में ताजे पानी की कमी काफी बढ़ गई है। यहां लाखों लोगों के पास पीने के लिए पर्याप्त पानी तक नहीं है।  

यह देश चीन के पड़ोसी देश वियतनाम की वैसे तो यह देश समृद्रि तटों से गिरा हुआ है .

3 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा कोस्टलाइन होने के बाद भी वियतनाम में पिने का पानी नहीं है .

 वियतनाम की सरकार ने यहां आपातकालीन घोषित कर दिया है 

वजह ये है की दक्षिण चीन सागर से काफी सारा खारा पानी वियतनाम के ताजे पानी में मिल रहा है

इसी वजह से यहां ताजा पानी कम हो गया है 

वियतनाम से दक्षिण चीन सागर 12 किलोमीटर का समुद्री तट साझा करता है

इसी वजह से ताज़े पानी की कमी हो गयी है जिसके कारण यहां 43 हज़ार लोगो के जीवन संकट में आ चुके है 

 सरकार के एक्शन के बाद आस-पास की झीलों और तालाबों से ताजा पानी की सप्लाई शुरू कर दी गयी है 

 इस बात को सुनने के बाद वियतनाम के लोगों ने राहत की सांस ली है