इन 5 देशों में शराब का नाम लेना भी अपराध

दुनिया भर में शराब पीना एक शौक है। लेकिन कुछ ऐसे देश भी है, जहां शराब बेचना-पीना तो दूर की बात है नाम लेना भी अपराध है। 

यहां अगर कोई भी व्यक्ति शराब बेचते, पीते मिल जाता है, तो उसे सजा दी जाती है। साथ में जुर्मना भी देना पड़ता है।

सोमालिया यहा के मुसलमानों के लिए बैन है। लेकिन गैर-मुसलामानों और आने वाले विदेशियों को इसकी अनुमति है।

सऊदी अरब शरिया कानून के मुताबिक मुसलामानों के लिए यहां शराब बैन है। आने वाले विदेशियों के लिए भी अनुमति नहीं  है।

लीबिया शराब की बिक्री पर बैन है। लेकिन गैर मुसलमानों को शराब पीने की अनुमति है। यहां नाइट-क्लब, रेस्तरां, बार और होटल कोई शराब बेचता है तो उसे खास अनुमति लेनी पड़ती है।

कुवैत यहां शराब की बिक्री या इस्तेमाल पर एक कानून बनाया गया है। अगर कोई थोड़ी भी शराब पीता है और पीकर गाड़ी चलाता है। चाहे वो विदेशी ही क्यों न हो उसे सजा दी जाती है। देश से बाहर जानें की भी अनुमति नहीं मिलती है।

सूडान यहां साल 1983 से शराब या मादक पेय पदार्थों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके लिए खास कानून देश के मुसलमानों पर लागू है। बाहरी लोग यहां शराब का सेवन कर सकते हैं।