यहां हर इंसान है बौना, नहीं बढ़ती लंबाई
आपको बता है चीन में के ऐसा गांव है जिसको बौनों का गांव कहा जाता है।
इस गांव में करीब सभी लोग कद में छोटे होते है, इस गांव का नाम सीच्वान है।
इस गांव के सभी लोगों की लम्बाई 2 फीट से लेकर तीन फीट दस इंच तक होती है।
इस गांव के लोगों की लंबाई इतना कम क्यों है इस बारे के किसी को कुछ पता नहीं है।
इस गांव में सभी बौने है इस लिए इस गांव को बौनों का गांव कहा जाता है।
गांव के लोगों ने बताया कि कई साल पहले यहां रहस्यमय बीमारी फैली जिसके बाद सभी ऐसे ही होते है।
ये बीमारी सबसे ज्यादा 5 से 7 साल के बच्चों में होती है, जिसके कारण उनका कद छोटा होता है।