ऐसे ढूंढ ले अपना खोया हुआ फोन!

Credit: Pinterest

आपका फोन चोरी हो गया है या खो गया है, तो घबराएं नहीं। आप कुछ स्टेप्स के जरिए शिकायत कर सकते हैं।

CEIR सिस्टम का उद्देश्य लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करना आसान बनाना है।

CEIR पर आपको Block/Stolen/Lost Mobile का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर फोन की डिटेल्स मांगी जाएंगी।

इसमें मोबाइल नंबर, IMEI 1, डिवाइस मॉडल, कहां खोया, फोन के मालिक का नाम आदि डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।

इसमें हर यूजर के मोबाइल का मॉडल नंबर, सिम नंबर और IMEI नंबर दर्ज किया जाता है।

चोरी हुए मोबाइल को खोजने के लिए सरकारी एजेंसियां मोबाइल मॉडल और IMEI नंबर का मिलान करती हैं।