भारत का सिलिकॉन वैली बेंगलुरु इस समय भयावह जल संकट से गुजर रहा है.
जल संकट इस कदर है कि पीने के पानी के अन्य इस्तेमाल पर लगे बैन के बाद से अब तक 22 लोगों
खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जबकि एक लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इससे पहले कहा था कि बेंगलुरु में जल संकट लगातार बढ़ रहा
इस्तेमाल वाहन धोने, बागवानी, कंस्ट्रक्शन और अन्य काम के लिए करने पर प्रतिबंध लगा दिया
पीने के पानी का अन्य कामों के लिए इस्तेमाल करने पर बेंगलुरु के 22 परिवारों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है
इस तरह से अब तक कुल 1.1 लाख रुपये का जुर्माना इकट्ठा किया गया है.
बेंगलुरु को प्रतिदिन लगभग पचास करोड़ लीटर पानी की किल्लत झेल रहा है.
शहर को प्रतिदिन 147 करोड़ लीटर पानी कावेरी नदी जबकि 65 करोड़ लीटर पानी बोरवेल से मिलता है.
हाल ही में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा था कि पिछले 30 से 40 सालों में हमने इस तरह का सूखा नहीं देखा है