सरकार ने सैलरी बढ़ाने को लेकर किया ऐलान

कर्नाटक सरकार ने 7वां वेतन आयोग लागू करने का ऐलान कर दिया है।

इसके जारी होते ही राज्य में सरकारी कर्मचारियों के वेतन में करीब 27 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी।

इसका मतलब है कि अगस्त महीने के वेतन में बढ़ोतरी होगी। इससे करीब 7 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।

इससे कर्नाटक के सरकारी खजाने पर हर साल करीब 18 हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

कर्नाटक सरकार कर्मचारियों को मूल वेतन में 27.5 फीसदी की बढ़ोतरी देगी।

मकान किराया भत्ते में 32% की वृद्धि होगी। कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 17,000 रुपये से बढ़कर 27,000 रुपये हो जाएगा।

बच्चों की शिक्षा का भत्ता बढ़कर 2812.5 रुपये प्रति माह हो जाएगा और छात्रावास सब्सिडी बढ़कर 8437.5 रुपये प्रति माह हो जाएगी।