घर में ही इस तरह उगाएं प्याज, बाजार से लाने का झंझट ही खत्म

प्याज का इस्तेमाल भारतीय रसोई में सबसे ज्यादा होता है।

सबसे पहले एक बड़े मुंह वाला गमला लें, उसमें खेत की मिट्टी भर दें।

हरे पत्तों वाले प्याज को सीधे गमले में मिट्टी में लगा दें।

प्याज को इस तरह से लगाएं कि पत्तों वाला हिस्सा बाहर की तरफ हो।

प्याज लगाने के बाद उसमें खाद या पानी बिल्कुल न डालें। सभी प्याज को थोड़ी दूरी पर लगाएं।

इस गमले को ऐसी जगह रखें जहां धूप और छांव दोनों बराबर मात्रा में उपलब्ध हों।