फैक्ट्री में ढूंढा था काम, अब है करोड़ों के मालिक

दिलजीत दोसांझ बचपन से ही संगीत प्रेमी रहे हैं। दिलजीत गुरुद्वारों में भजन गाकर अपना दिन गुजारने लगे। 

गुरुद्वारे में सुर सीखने के दौरान ही दिलजीत ने संगत की दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला किया। 

दिलजीत ने साल 2004 में 'इश्क का उड़ा आड़ा' एल्बम रिलीज किया। रिलीज होते ही यह एल्बम सुपरहिट हो गया।

साल 2011 में दिलजीत ने पंजाबी फिल्म 'द लायन ऑफ पंजाब' के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भी की। 

लगभग एक दर्जन पंजाबी फिल्मों में अभिनय करने के बाद दिलजीत दोसांझ ने अपना बॉलीवुड सफर शुरू किया।

2016 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'उड़ता पंजाब' में दिलजीत ने अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया।

दिलजीत दोसांझ आज 160 करोड़ रुपए के मालिक हैं। दिलजीत दोसांझ के पास कारों और कई बंगलों का भी कलेक्शन है।

संगीत की दुनिया में असली सुपरस्टार बनकर उभरे दिलजीत को आज विदेशों में भी खूब सुना जाता है।