हार्दिक- नताशा करेंगे अपने बच्चे की को-पेरेंटिंग, जानिए क्या है ये?

Credit: Goggle

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने एक दूसरे से तलाक ले लिया है।

ऐसे में तलाक के बाद हार्दिक और नताशा अपनी बेटी अगस्त्य की को-पेरेंटिंग करने जा रहे हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं को-पेरेंटिंग क्या होती है? आज हम आपको बताएंगे को-पेरेंटिंग क्या होती है?

को-पेरेंटिंग का मतलब है कि तलाकशुदा माता-पिता अपने बच्चों की परवरिश साथ मिलकर करते हैं।

यानी बच्चों को प्यार देने से लेकर उनकी सुरक्षा करने, उनकी जिम्मेदारियां उठाने तक, हर काम दोनों माता-पिता साथ मिलकर करते हैं।

को-पेरेंटिंग में माता-पिता दोनों को अपने बच्चों, उनकी शिक्षा, उनके स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना होता है।

ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि बच्चे को अकेलापन महसूस न हो और वह अकेले चुनौतियों का सामना न करे।