WhatsApp अकाउंट हो गया है बैन? ऐसे करें रिस्टोर

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने इस वर्षअब तक 2 करोड़ से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट्स को भारत में बैन किया है,इन्हें पॉलिसी के उल्लंघन के लिए बैन किया गया है

अगर आपका भी अकाउंट बैन हो गया है, तो बड़ी ही आसानी से अपने अकाउंट से बैन हटवा सकते हैं, क्योंकि, बहुत से लोगों का अकाउंट गलती से बैन हो जाता है

अगर आपके अकाउंट को बहुत से यूजर ने ब्लॉक किया होगा या फिर रिपोर्ट किया होगा, तो WhatsApp आपके अकाउंट को ब्लॉक या Ban कर सकता है

इसके अलावा ब्रॉडकास्ट लिस्ट के ज्यादा इस्तेमाल, गलत जानकारी फैलाने पर और क्रैक्ड वॉट्सऐप वर्जन इस्तेमाल करने पर भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है

एक तरीका WhatsApp को दोबारा इंस्टॉल करने का है, हालांकि, ये हर बार काम नहीं करता है, वहीं एक बार बैन होने के 30 दिनों बाद ही आप इसे दोबारा ट्राई कर पाएंगे

अगर आपका अकाउंट गलती से ब्लॉक हुआ है, तो आप रिव्यू के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं, इसके लिए आपको WhatsApp पर जाना होगा

यहां आपको अपना ब्लॉक्ड नंबर एंटर करना होगा और Next पर क्लिक करना होगा,यहां Support पर टैप करना होगा, फिर 6 अंक का सिक्योरिटी कोड डालना होगा

इसके बाद आपको रिव्यू ऐप्लिकेशन भरना होगा, साथ ही जरूरी सपोर्टिंग जानकारियों को भी अपलोड करना होगा,तभी आप रिव्यू की अपील कर सकेंगे

ध्यान रहे कि WhatsApp एक अपील में सिर्फ एक ही नंबर को अनबैन करने का रिव्यू करता है, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना अकाउंट रिस्टोर कर सकते हैं