हिंदू या मुस्लिम, SC या OBC, भारत में कौन कितना ज्यादा अमीर
2020 की रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार
रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और मुस्लिमों में संपत्ति का स्वामित्व सबसे कम है।
देश की कुल संपत्ति का लगभग 41% हिस्सा हिंदू ऊंची जातियों के पास है।
इसके बाद हिंदू ओबीसी (31%) का नंबर आता है।
मुसलमानों, एससी और एसटी के पास क्रमशः 8%, 7.3% और 3.7% संपत्ति है।
हिंदू उच्च जाति की कुल संपत्ति 1,46,394 अरब रुपये है।
जो एसटी के कुल दौलत (13,268 अरब रुपए) का लगभग 11 गुना है.
अनुमान के मुताबिक मुसलमानों के पास 28,707 अरब रुपये की संपत्ति है.
भारतीय आर्थिक जनगणना के आंकड़ों का उपयोग किया गया।