होली के लिए बस कुछ दिन बाकी है
इसके लिए सभी ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
अगर अभी तक आपने घर की सजावट के लिए शॉपिंग नहीं की हैं, तो आप जल्दी कर लीजिए।
इसके लिए आप दिल्ली की कुछ फेमस मार्केट जरूर जाए।
सरोजनी नगर मार्केट, दिल्ली की ये मार्केट सबसे फेमस है।
इस मार्केट में होली के लिए रंग-बिरंगे कपड़े कम पैसों में मिल जाएंगे
दिल्ली की पहाड़गंज बाजार
ये मार्केट थोक में सामान खरीदने के लिए सबसे बेस्ट है।
यहां से आप हर से जुड़ी हर छोटी से बड़ी चीजों की कर सकते Shopping।
दिल्ली की सदर मार्केट
इस मार्केट में रंग-गुलाल सस्ते दामों पर मिल जाएंगे ।
चांदनी चौक
यहां से मार्केट में बच्चों के लिए पिचकारियां खरीद सकते है