हूर की परी दिखती है सऊदी अरब की राजकुमारी, हिंदू धर्म से पढ़ी है

सऊदी अरब के बड़े बिजनेसमैन अल वलीद की पूर्व पत्नी अमीरा अल तवील इन दिनों पूरी दुनिया में सुर्खियों में हैं।

फैशन आइकन और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में मशहूर अमीरा ने महज 18 साल की उम्र में अल वलीद से शादी की थी।

वलीद से शादी के बाद अमीरा आधिकारिक तौर पर सऊदी राजकुमारी बन गईं।

साल 2013 में दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद अमीरा ने यूएई के बिजनेसमैन खलीफा बिन बुट्टी अल मुहैरी से शादी की।

अल वलीद ने अपनी शादी के तुरंत बाद अमीरा को अल वलीद बिन तलाल फाउंडेशन का उपाध्यक्ष बना दिया।

इसके बाद अमीरा ने दूसरे धर्मों को लेकर अपनी पढ़ाई और विचारों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा- 'मैंने तुलनात्मक धर्म का अध्ययन किया। मुझे हिंदू धर्म, यहूदी धर्म, ईसाई धर्म के बारे में शिक्षा मिली।

अल वलीद से तलाक के बाद भी अमीरा महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करती रहती हैं।

अमीरा जैसी कई महिलाओं की वजह से ही पिछले कुछ सालों में सऊदी अरब में कई बदलाव हुए हैं।