कितने सालों तक जिंदा रहती है गाय?

गाय को जानवरों में श्रेष्ठ माना जाता है, मां की तरह गाय भी हमें दूध देकर सींचने का काम करती है

भारत के कई हिस्सों में गाय का पूजा किया जाता है, क्योंकि गाय को शास्त्रों में मां का दर्जा दिया गया है

गाय के दूध में वो सारे मिनरल्स होते हैं जो मां के दूध में होते हैं

लेकिन क्या आपको पता है गाय कितने दिनों तक जिंदा रहती है 

बहुत कम ही लोग होंगे जिन्हें इस सवाल का जवाब मालूम होगा

क्या आपको इस सवाल का जवाब मालुम है? 

दरअसल गाय का पूरा जीवनकाल 15 से 20 साल तक होता है