AC की हवा से शरीर की स्किन को कितना नुक्सान होता है
AC की ठंडी हवा से त्वचा की नमी कम हो जाती है।
त्वचा का मॉइस्चर खत्म होने से उसकी रक्षा करने वाली बैरियर भी नुकसान पहुंचती है।
यह त्वचा पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स का प्रकोप बढ़ा सकता है।
पसीने में से टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकल पाने से त्वचा को अधिक नुकसान हो सकता है।
स्किन का बैरियर कमजोर होने से एक्ने और रेडनेस जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।
यह स्किन के नेचुरल ऑयल को खत्म कर सूखापन और ड्राईनेस की समस्याएं बढ़ा सकता है।
एसी में रहने से त्वचा प्रीमेच्योर एजिंग का खतरा भी बढ़ता है।
इसलिए एसी के इस्तेमाल को नियंत्रित रखना और त्वचा की देखभाल को विशेष महत्व देना आवश्यक है।