एक कार को बनाने में कितना खर्च आता है?

हमें नई कार लेने का ख्याल आता है तो हम उसका बजट कम से कम दस लाख रखते हैं 

 वहीं शो रूम जाने के बाद हमें डिस्काउंट मिल जाता है तो हमारा मनन और भी खुश हो जाता है

लेकिन क्या आज जानते हैं, एक कार को बनाने में कितना खर्च आता है?

साथ ही कार मार्केट तक लॉन्च होने में कितनी महंगी हो जाती है

बता दें कि वाहन कंपनी Manufacturing cost पर  75 से 125 प्रतिशत का लाभ मार्जिन रखती है

अगर वाहन की लागत एक लाख रूपए है तो उसकी मार्केट प्राइस 1 लाख 75 हजार से 2 लाख 25 हजार के बीच होती है

कहीं-कहीं तो यह मार्जिन 200 प्रतिशत भी मार्केट में आते-आते बढ़ जाता है