शराब की एक बोतल पर कितने पैसे कमाती है सरकार
GST सिस्टम के जरिए शराब पर टैक्स लगता है। राज्य सरकारें अपने हिसाब से शराब पर टैक्स लगाती हैं।
सरकार शराब के निर्माण और बिक्री पर टैक्स लगाती है। जिसे एक्साइज ड्यूटी के नाम पर लगाया जाता है।
शराब पर स्पेशल सेस, ट्रांसपोर्ट फीस, और रजिस्ट्रेशन चार्ज लगते हैं।
शराब की एक बोतल पर 35 से 50 फीसदी टैक्स लगता है। एक हजार की बोतल पर 350 या 500 टैक्स लगता है।
एक हजार की बोतल पर 350 से 500 रुपये सरकार के खाते में जाते हैं।
भारत के हर राज्य में शराब पर टैक्स अलग-अलग है। शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है।