प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के तौर पर मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
इस दौरान दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया, PM मोदी के पास फिलहाल 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है, उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं है, पीएम के पास कुल 52,920 रुपये कैश है
वहीं स्टेट बैंक के गांधीनगर शाखा में 73,304 तो एसबीआई के ही वाराणसी शाखा में केवल 7000 हजार रुपये हैं. पीएम मोदी के पास 2,85,60,338 करोड़ की स्टेट बैंक में एफडी भी है
PM मोदी ने अपने पिछले 5 साल के इनकम का भी ब्योरा दिया है
2018-19 में उनकी आय 11,14,230, 2019-20 में 17,20,760, 2020-21 में 17,07,930, 2021-22 में 15,41,870 तो वहीं 2022-23 में प्रधानमंत्री को 23,56,080 रुपये का इनकम हुआ है
प्रधानमंत्री के पास सोने की चार अंगूठियां भी हैं, जो उन्होंने सालों से संभाल कर रखी है,हालांकि वो इसे पहनते नहीं दिखते हैं. इनकी क़ीमत 2,67,750 रुपये है
नेशनल सेविंग स्कीम में पीएम मोदी के पास 9,12,398 रुपये हैं, प्रधानमंत्री की कुल संपत्ति ₹3,02,06,889 रुपये है