कुवैत में भारतीय मजदूर को कितनी सैलरी मिलती है?

अरब देशों में छोटे-मोटे कामों के लिए मजदूरों की काफी मांग रहती है। उन्हें काफी पैसे भी दिए जाते हैं।

भारत से हजारों की तादाद में लोग दुबई, कतर, ईरान और कुवैत जैसे देशों में काम करते हैं।

अगर वेतन की बात करें तो इन देशों में कामगारों को भारत के मुकाबले तीन गुना ज्यादा पैसे मिलते हैं।

कुवैत में हेल्पर और क्लीनर को हर महीने 100 कुवैती दीनार मिलते हैं। भारतीय रुपये में 27266.38 रुपये ।

इनमें कार धोने वाले, लेबर वर्कर, माली, लॉन्ड्री वर्कर, कंस्ट्रक्शन वर्कर और दूसरे मजदूर शामिल हैं।

गैस कटर, खराद कारीगर और मशीनों पर काम करने वाले कारीगरों को 150 से 200 कुवैती दीनार प्रतिमाह दिया जाता है।

अंडमान में अकुशल मजदूर के लिए 16,328 रुपये, चंडीगढ़ में 13,659 रुपये, बिहार में 10,660 रुपये दिए जाते हैं।