कितने दिन में बदलना चाहिए अपना टूथब्रश?

यह जरूरी नहीं की जो हमारा टूथब्रश बिल्कुल खराब हो जाए, तभी बदला जाए।

एक रिपोर्ट के अनुसार हमें अपने टूथब्रश को हर 3 से 4 महीने में बदल देना चाहिए।

अगर आपका ब्रश इस बीच में भी खराब होता है तो भी आप बदल सकते हैं ।

जब आपके ब्रश के ऊपरी भाग के ब्रिसल खराब होने लगे तो उसे बदल देना चाहिए ।

तीन से चार महीने ज्यादा तक अगर एक ही ब्रश का इस्तेमाल करते हैं, तो ये आपके दांत और मसूड़े को खराब कर देता है ।