होली के दिन रंग खेलने में जितना मज़ा आता है, बाद में उन रंगों को छुड़ाना उतना ही मुश्किल होता है।
खासतौर पर बालों में बहुत सारा रंग जमा हो जाता है। कई दिनों के बाद भी शैंपू करते समय रंग निकलता रहता है।
ऐसे में बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है। होली खेलने से पहले और बाद में कुछ बातों का ध्यान रखें।
होली से पहले अपने बालों में नारियल का तेल लगाएं और बालों की चोटी बना लें।
होली खेलने के बाद जब आप नहाने जाएं तो अपने बालों को सामान्य पानी से कई बार धोएं और फिर शैंपू लगाएं।
हल्के शैम्पू का प्रयोग करें। इसके अलावा आप मुल्तानी मिट्टी से भी अपने बाल धो सकते हैं।
आंवले का रस बालों पर भी लगाया जा सकता है। पानी में आंवले का रस मिलाकर उस पानी से बाल धोएं।
बालों को धोने के लिए गुनगुने या गर्म पानी का इस्तेमाल न करें, सामान्य पानी का ही इस्तेमाल करें।
किसी भी हीटिंग उपकरण का उपयोग न करें, इससे जड़ें अधिक कमजोर होने लगती हैं।