यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, पुलिस ने की ये अपील
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। यात्रा शुरू होने के साथ ही तीर्थ स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ रही है।
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड के चारों धाम- केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा शुरू हो गई है।
पहले दिन यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ नजर आ रही है।
Source- Twitter
वीडियो सामने आने के बाद ही राज्य सरकार की तैयारियों पर सवाल उठने लगे।
कुछ लोग खतरनाक पहाड़ों पर चढ़ते नजर आ रहे हैं और इस भीड़ में खच्चर और कुली भी फंसे हुए हैं।
इन सबके बीच उत्तरकाशी पुलिस ने श्रद्धालुओं से विनम्र अपील की है कि वे आज यमुनोत्री यात्रा स्थगित कर दें।