कैब चलाते थे पति, आज भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुईं रेणुका

CREDIT : LINKEDIN

भारतीय अरबपतियों की लिस्ट जारी की है और इसमें 25 नई शख्सियतों को शामिल किया गया है.

रेणुका जगतियानी देश के अमीरों की लिस्ट में 44वें पायदान पर हैं 

रेणुका जगतियानी लैंडमार्क ग्रुप की सीईओ हैं 

 उनकी संपत्ति 4.8 अरब डॉलर या करीब 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है.

 लैंडमार्क ग्रुप का कारोबार कई देशों में फैला हुआ है, इसका मुख्यालय दुबई में है 

इस कंपनी की स्थापना रेणुका ने अपने दिवंगत पति मिकी जगतियानी के साथ मिलकर की थी.

 साल 2007 में आउटस्टैंडिंग एशियन बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर और 2012 में बिजनेसवुमन ऑफ द ईयर

 रेणुका के पति दिवंगत मिकी जगतियानी कभी सड़कों पर कैब चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते थे. 

मिकी 1970 में लंदन में एक कैब ड्राइवर थे 

वहां से उन्होंने पहले बहरीन और फिर दुबई का रुख किया 

 एक बड़ा कारोबारी साम्राज्य खड़ा कर दिया, जिसे पत्नी रेणुका जगतियानी संभालती हैं.