किसी को फांसी मिली तो ...बुरा होता है पाकिस्तान में PM बनने का हश्र!
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्रियों की जिंदगी ठीक नहीं रही है
किसी का देश निकाला हुआ, किसी को मौत की सजा मिली
वहीँ, किसी को जेल की सलाखें मिलीं तो किसी की आत्मघाती हमले में मौत
जुल्फिकार अली भुट्टो पर 1977 में मर्डर का आरोप लगा, उन्हें 4 अप्रैल 1979 को फांसी की सजा मिल गई
बेनजीर भुट्टो दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं, उन्हें देश निकाला हुआ, साल 2007 में जब वह घर लौटीं तो उनका कत्ल हो गया
नवाज शरीफ 3 बार प्रधानमंत्री रहे, उनका देश निकाला हुआ, जब पाकिस्तान लौटे तो भी गिरफ्तार हुए,उनका भी सियासी हाल बेहाल है
जनरल परवेज मुशर्रफ पर देशद्रोह का केस चला,उनकी मौत भी विदेश में हुई, अपने वतन की मिट्टी तक नसीब नहीं हुई