लू लग जाए या बुखार लग जाए भूलकर भी ना खाएं ये गोली!
देश में भीषण गर्मी का कहर जारी है, कई राज्यों में मौसम विभाग ने हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है, ऐसे में हर किसी को ज्यादा बाहर में घूमने से बचने के लिए कहा गया है
वैसे बाहर न जाना शायद ही किसी के लिए संभव हो पर बाहर जाने के बाद अगर लू लग जाए या तेज धूप से शरीर तपने लगे तो भूलकर भी क्रोसिन, डोलो काल्पोल, सूमो एल, कांबीमोल और पेसीमोल जैसी पेरासिटामोल दवाओं का सेवन न करें
यदि आप ऐसा करेंगे तो इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है
डॉक्टरों के अनुसार, गर्मी के दिनों में पेरासिटामोल का इस्तेमाल आपकी कई परेशानियों का बढ़ा सकता है
यह लिवर को भारी नुकसान पहुंचा सकता है, पेरासिटामोल बुखार न होने की स्थिति में लिवर से निकलने वाले एंजाइम को प्रभावित करने लगता है
इससे एंजाइम सही तरीके से अपना काम नहीं कर पाएगा और मेटाबोलिज्म डिस्टर्ब होने लगेगा
गंभीर स्थिति होने पर लिवर कोशिकाएं डैमेज होने लगती है और इसमें लिवर फेल्योर का खतरा भी बढ़ सकता है
इसलिए बहुत ज्यादा गर्मी में बिना मतलब पेरासिटामोल न खाएं,जब तक डॉक्टर सलाह न दें, तब तक पेरासिटामोल का सेवन न करें.