अगर आपमें हैं ये आदतें तो जिंदगी भर आपको परेशान करेंगे शनि देव
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार शनिदेव को नौ ग्रहों में सबसे क्रोधी ग्रह माना जाता है।
शनिदेव को न्याय का देवता भी बोला जाता है, ये जिस पर भी कृपा कर देते हैं उससे अत्यंत प्रसन्न रखते है
जिनके बुरे कर्म होते हैं उन्हें कई परेशानियां का समाना करना पड़ता है
आज हम जिस विषय में बात करेंगे वह व्यक्ति की ऐसी पांच खराब आदतों के बारे में हैं
ये आदतें शनि देव को करती हैं भयंकर नाराज, इन पांच आदतों के बारे में जाने
शनिदेव उस व्यक्ति पर क्रोधित रहते हैं जो असहाय होता है या जो अपने से बड़े लोगों का सम्मान नहीं करता।
ऐसे लोगों को समाज में सम्मान नहीं मिलता है, इनका पूरा जीवन परेशानियों में बीतता है और ये जीवन भर तनावग्रस्त रहते हैं।
अगर किसी व्यक्ति को बैठे-बैठे पैर हिलाने की आदत है तो शनिदेव उससे नाराज हो जाते हैं।
इससे व्यक्ति को पारिवारिक जीवन में तनाव का सामना करना पड़ता है।
जो लोग चलते समय पैर घसीटते हैं उनसे शनिदेव नाराज होते हैं, ऐसे में उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना
करना पड़ता है या फिर उनके काम बिगड़ जाते हैं।
कोई व्यक्ति पैसा लेने के बाद वापस नहीं करता है तो भी शनिदेव नाराज हो जाते हैं।
साथ ही उन्हें शनिदेव की कुदृष्टि का भी सामना करना पड़ता है।
अगर किसी व्यक्ति को रसोई में सामान गंदा या गंदा रखने की आदत है तो शनिदेव उससे नाराज हो जाते हैं।
साथ ही वहां हमेशा नकारात्मकता बनी रहेगी।