मोबाइल पर किया गैरजरूरी कॉल तो बुरे फसोगे

आम जनता के साथ सरकार भी अनावश्यक कॉल और मैसेज से तंग आ चुकी है।

ऐसे में सरकार मोबाइल ग्राहकों की सुरक्षा के लिए एक नया नियम ला रही है।

इस तरह के कॉल और मैसेज मोबाइल फोन धोखाधड़ी में अहम भूमिका निभाते हैं।

आने वाले कुछ महीनों में उपभोक्ता मामलों के विभाग की ओर से एक गाइडलाइन पेश की जा सकती है।

साथ ही ऐसी प्रथा का पालन करने पर आपराधिक गतिविधि के तहत मामला दर्ज करने का भी प्रावधान होगा।

SMS फ़िशिंग में भारत एक बड़ा बाज़ार है। हर महीने 120 से 150 मिलियन फ़िशिंग संदेश भेजे जाते हैं।

लगभग 300,000 लोग धोखाधड़ी के शिकार बनते हैं। लेकिन केवल 35,000 से 45,000 मामले ही सामने आते हैं।

इस मामले को लेकर उपभोक्ता मामले विभाग, TRAI ने एयरटेल, जियो, VI और BSNL के साथ बैठक की है।