फोन में दिखे ये निशान तो तुरंत बदल लें फोन वरना हो जाएंगे कंगाल

इस तेज इंटरनेट के दौर में किसी की जासूसी करना कोई बड़ी बात नहीं है।

बाजार में इतने सारे सॉफ्टवेयर हैं कि किसी की भी जासूसी की जा सकती है।

आजकल फोन की स्क्रीन पर ऐप एक्सेस की जानकारी भी मिल रही है।

अगर आपके फोन में भी ग्रीन लाइट जल रही है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।

क्योंकि ग्रीन लाइट का मतलब है कि कोई आपकी जासूसी कर रहा है।

ग्रीन लाइट जलने का मतलब है कि बैकग्राउंड में आपका कैमरा और माइक इस्तेमाल हो रहा है।

फोन में माइक और कैमरे का एक्सेस लेने वाले सिर्फ जरूरी ऐप्स को ही यह परमिशन दें।