जॉब कर रहे हर इंसान के लिए जरुरी नियम, नहीं माना तो अटक जाएगा पैसा

जो भी लोग प्राइवेट कंपनी में जॉब करते है उनके लिए बड़ा चिंता का विषय है।

रिटायरमेंट के बाद कमाई का दूसरा जरिया क्या होगा। ऐसे में लोग पहले से निवेश करना शुरू कर देते है।

नौकरी करने वाले लोगों का PF भी हर महीने कटता है, ऐसे में कई लोगों के एक से ज्यादा अकाउंट होते है।

नए नियम के तहत, 1 अप्रैल 2024 के बाद अपने PF अकाउंट को लिंक कराने की जरूरत नही पड़ेगी।

अगर आप अपनी नौकरी बदलते है तो आपका पुराना PF अकाउंट खुद से लिंक हो जाएगा।

अगर आपका PF अकाउंट मर्ज नही है तो tax सेविंग में आपको दिक्कत हो सकती है।

PF अकाउंट की अवधि पर निकासी होती है। जिससे आप इमरजेंसी में पैसा नही निकलने दे।

आप अपने पुराने खाते को मर्ज करने के लिए EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करे।

यहां एक फॉर्म खुलेगा फिर आपको UAN नंबर और फोन नंबर डालना होगा। उसके बाद OTP डाल कर दर्ज कर दे।