हमारी दुनिया में हर देश में अलग अलग रिवाज हैं

ज्यादातर देशों में शादी करके बच्चे पैदा करने का रिवाज है

चीन में एक जगह ऐसी भी है जहां बिना शादी बच्चे पैदा करने का रिवाज है

चीन की मोसुआ जनजाति में बिना शादी बच्चे किए जाते हैं ताकि वंश चलता रहे

यहां शादी जैसी चीज का नामों निशान नहीं, बच्चे की जिम्मेदारी महिला ही उठाती है

इस परंपरा को वॉकिंग मैरिज कहा जाता है जिसमें महिला और पुरुष साथ नहीं रह सकते

मोसुआ जनजाति के लोग बहुत खुली सोच के हैं, वो शादी को एक बंधन मानते हैं

बच्चे पैदा करने के बाद उसका बाप यहां बच्चे की कोई जिम्मेदारी नहीं उठाता