इस देश में लाशों को पहाड़ पर लटकाते हैं लोग

दक्षिणी चीन में दो जातिया ऐसी है जो अपने समाज में मृत को पहाड़ पर लटकाते हैं।

दक्षिणी चीन की पुरातन बो और गुये जाति के लोग मृत को पहाड़ पर लटकाते हैं।

वही, मरे हुए संबंधियों को एक ताबूत में डाल कर पहाड़ पर लटकाते हैं।

ये परंपरा फिलीपीन्स और इंडोनेशिया जैसे कई एशियाई दशों के अल्पसंख्यक समूहों के लोग करते है।

इसका  सही कारण  अभी तक किसी को बता नहीं।

मान्यता ऐसी है कि ऐसा करने से शख्स को स्वर्ग में जगह मिलने में आसानी होती होगी।

ताबूत दूर रहते हैं जिसके कारण कीड़े भी आसानी से नहीं पहंच पाते है और नष्ट होने की संभावना भी कम होती है।

ऐसा यांगत्से नदी के दूर दराज की घाटियों में देखने को मिलाता है।