दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां 800 के आसपास लोग रहते हैं
लाखों लोग रोज यहां घूमने आते हैं. लेकिन इस देश में कोई बच्चा पैदा नहीं हो सकता
इस देश का नाम वेटिकन सिटी है. ये दुनिया का सबसे छोटा देश भी है.
रोमन कैथोलिक ईसाई धर्म के सारे बड़े धर्माचार्य यहीं रहते हैं वेटिकन सिटी का आकार केवल 118 एकड़ है.
जानते हैं इस देश के बारे में और क्यों यहां बच्चे पैदा नहीं हो सकते, इस बारे में भी
ये देश 11 फरवरी 1929 को बना था और 95 साल का हो चुका है. इतने लंबे समय में यहां कोई बच्चा क्यों पैदा नहीं हुआ
कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसे या तो रोम के किसी अस्पताल में भेज दिया जाता है
यहां कभी नेचुरल बेबी डिलिवरी भी नहीं हुई या यों कहें कि करने ही नहीं दी गई.
डिलीवरी का समय करीब आने लगता है तो यहां के नियमों के अनुसार उसको यहां से तब तक के लिए बाहर जाना होता है
जब तक कि वह बच्चे को जन्म नहीं दे दे तो आप समझ सकते हैं कि क्यों 95 सालों में कभी वेटिकन सिटी में कोई बच्चा नहीं हुआ
यहां किसी पैदाइश नहीं होती, जिससे भविष्य में स्थायी नागरिकता को लेकर कोई दावा कर सके.
यहां किसी पैदाइश नहीं होती, जिससे भविष्य में स्थायी नागरिकता को लेकर कोई दावा कर सके.