भारत की सबसे अनोखी नदी, जिसके आगे फेल है साइंस

आपने सिर्फ ये ही सुना होगा कि नदियां एक ही दिशा में बहती है

लेकिन क्या आपको पता है? एक नदी ऐसी भी है जो उल्टी दिशा में बहती है

इसका नाम मां नर्मदा या फिर रेवा नदी है

ये नदी पश्चिम से पूर्व की तरफ न बहकर पूर्व दिशा से पश्चिम दिशा में बहती है

जहां सभी नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं, तो वहीं नर्मदा अरब सागर से मिलती है

बता दें कि ये नदी मध्य प्रदेश और गुजरात की एक मुख्य नदी है