भारत का नया रिकॉर्ड,विदेश से सबसे ज्यादा भारतीयों ने भेजे पैसे
विदेशों से घर पैसा भेजने वालों में भारतीय टॉप पर हैं
यूनाइटेड नेशंस माइग्रेशन एजेंसी (IOM) ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि साल 2022 में दूसरे देशों से भारत में 111 बिलियन डॉलर भेजे गए हैं और यह आंकड़ा दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा है
इसमें 2022 के तमाम देशों के रेमिटेंस (विदेशों में काम करने वाले लोगों का स्वदेश पैसा वापस भेजना) का आंकड़ा दिया गया है
मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में विदेश में बसने वाले भारतीयों ने 111 अरब डॉलर की राशि भारत वापस भेजी
इतना ही नहीं भारत दुनिया का पहला ऐसा देश है जिसने एक साल में 100 अरब डॉलर से अधिक का रेमिटेंस हासिल किया है
इससे पहले लंबे समय तक चीन इस मामले में नंबर-1 की पोजिशन पर बना रहा है, लेकिन वह भी कभी 100 अरब डॉलर के स्तर को पार नहीं कर पाया
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भारत के बाद मेक्सिको दूसरा ऐसा देश है, जिसे 2022 में सबसे ज्यादा रेमिटेंस हासिल हुआ है
दुनिया में सबसे ज्यादा रेमिटेंस हासिल करने वाले देशों में इन दोनों के बाद चीन, फिलीपींस और फ्रांस का स्थान है