बड़ी मुसीबत में घिरे इजरायल के PM नेत्याहू
इजराइल पर ईरान के हमले के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं।
विपक्षी नेता और पूर्व पीएम यायर लापिड ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू कई फैसलों को लेकर घेरा है।
लैपिड की टिप्पणी ईरान द्वारा इज़राइल पर 300 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन लॉन्च करने के दो दिन बाद आई है।
कई दलों के साथ गठबंधन कर 2022 में सत्ता में लौटे नेतन्याहू ने बीरी से लेकर किर्यत शमोना तक तबाही मचाई है।
7 अक्टूबर को हमास ने गाजा सीमा के पास बेरी में किबुत्ज़ समुदाय पर हमला किया, जिससे भारी विनाश हुआ।
इजराइल के उत्तरी शहर किर्यत शमोना में लेबनान सीमा से हिजबुल्लाह के लड़ाके लगातार फायरिंग कर रहे हैं।
ऐसे में यहां सामान्य जनजीवन नहीं चल पा रहा है। येर ने इन सबका जिक्र कर नेतन्याहू को घेरा है।
यायर लैपिड ने कहा कि अगर हमने इस सरकार को नहीं हटाया तो यह हमारे लिए विनाश लेकर आएगी।
ऐसे में देश में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं और नेतन्याहू को सत्ता से हटाया जाए।
ईरान के हमले के बाद घर में फंसे बेंजामिन नेतन्याहू ने वॉर कैबिनेट की बैठक की है।