IPL में फेंकी गई 2 गेंद के कीमत के बराबर है काव्या मारन की सैलरी
सोशल मीडिया पर इस समय सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की सीईओ काव्या मारन काफी चर्चा में हैं
उनके फोटो से लेकर टीम के प्रति उनका प्यार यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है,अब जंग सैलरी पर छिड़ गई है
काफी कम लोगों को पता है कि वह काव्या मारन सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन की बेटी है
रिपोर्ट्स बताती है कि उनकी मां की सैलरी इंडिया में किसी भी महिला से अधिक है, उनका 87.50 करोड़ रुपए का पैकेज है
वहीं उनकी बेटी सिर्फ 1.09 करोड़ रुपए के पैकेज पर काम करती है,एक कापी दिलचस्प गणित भी है
इंडियन प्रीमियर लीग 2023-2027 के लिए मीडिया राइट्स को 48,390 करोड़ रुपए में बेचा गया था
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया कि बीसीसीआई प्रत्येक फेंकी गई गेंद से लगभग 49 लाख रुपए कमाएगा
इस हिसाब से देखें तो काव्या मारन का 1.08 करोड़ का पैकेज दो गेंद की कीमत के बराबर है