ट्रेन से सामान भेजने में कितना पैसा लगता है, जान लो

यदि आप कोई भारी-भरकम सामान ट्रेन के जरिए भेजना चाहतेे हैं तो आपके मन में एक ही सवाल उठता होगा कि आखिर उसके लिए आपको कितनी फीस चुकानी होगी

आखिर ट्रेन में किसी सामान को पार्सल करना हो तो उसकी कीमत क्या होती है. तो चलिए जान लेेते हैं

यदि आपको सामान ट्रेन के माध्यम से किसी दूसरी जगह भेजना हो तो उसकेे लिए सबसे पहले आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाकर इसकी जानकारी देनी होगी

वहां आपको ये बताना होगा कि आपको कितने वजन का सामान भेजना है और उसे कहां पहुंचाना है

इसके बाद आपको रेलवे के पार्सल ऑफिस अपने सामान को ले जाना होगा और फार्वर्डिंंग लेटर भेरकर आपके सामान के वजन के हिसाब से फीस देनी होगी

ट्रेन केे द्वारा यदि कोई सामान भेजना हो तो पार्सल, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक कराया जा सकता है

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों तरह की पार्सल सर्विस मुहैया कराती है

इसके लिए आप रेलवे स्टेशन पर स्थित पार्सल काउंटर और https://parcel.indianrail.gov.in पर विजिट करके बुकिंग करा सकते हैं