ट्रेन टिकट खोने या फटने पर क्या करें,जानें
रेलवे की ओर से हर दिन हजारों ट्रेनों का संचालन किया जाता है, जिससे करोड़ों यात्री अपनी मंजिलों तक पहुंचते हैं
ट्रेन की यात्रा के लिए टिकट होना जरूरी होता है,लेकिन अगर आपका टिकट खो जाए या फट जाए तो क्या होगा?
अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और आपका टिकट खो जाता है, तो आपको ट्रेन के टीटीई को इस संबंध में सूचना देनी होगी
टीटीई आपको खोई हुई टिकट के बदले एक डुप्लीकेट टिकट जारी करता है. यह टिकट मुफ्त में नहीं दिया जाता
यात्री को भारतीय रेलवे को भुगतान करने पर डुप्लीकेट टिकट मिलेगा. ट्रेन की अलग-अलग श्रेणियों के लिए चार्ज अलग लगेगा
स्लीपर क्लास या सेकेंड क्लास टिकट के लिए 50 रुपए में डुप्लीकेट टिकट मिलेगा, इसके अलाव कोई क्लास है तो 100 रुपए देने होंगे.
अगर टिकट फट जाता है तो यात्रा के किराए का 25 फीसदी भुगतान कर डुप्लीकेट टिकट पा सकते हैं