जॉर्डन और इजरायल के बी स्थित इस समुद्र को लोग डेड सी के नाम से जानते हैं.

 इस समुुद्र में यदि आप गलती से भी गिर जाएं तो डूबेंगे नहीं बल्कि आपका शरीर पानी के ऊपर ही तैरने लगेगा.

 लेकिन इस डेड सी का पानी इतना खारा है कि इसमें कोई जीव भी जिंदा नहीं रह पाता,

 यदि आप इस समुद्र में एक मछली भी डाल देंगे तो वो यहां के पानी में रहते हुए कुछ ही समय में मर जाएगी.

साइंटिस्‍ट के अनुसार Dead Sea के पानी में ब्रोमाइड, जिंक, सल्फर, पोटाश, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे खन‍िज पाए जाते हैं, जिनकी वजह से यह काफी खारा हो जाता है.

 दरअसल डेड सी समुद्र तल से लगभग 1388 फीट नीचे है. इसे धरती का सबसे निचला बिंदु माना जाता है.

इसकी वजह से इसकी डेंसिटी इतनी ज्‍यादा हो जाती है कि इस समुद्र में पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर होता है

यही वजह है कि जब भी कोई शख्‍स इसमें उतरने की कोश‍िश करता है तो वह पानी की सतह पर तैरने लगता है. आप इसमें लेट जाएं तब भी नहीं डूबेंगे.