प्रेमानंद महाराज से जानें धोखे से बचने के उपाय
एक भक्त के सवाल पर महाराज ने बताया कि आगर आप को कोई धोखा दे, तो कैसे बचे.
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि बिना भजन के शुद्ध ज्ञान नहीं मिलता है.
आगे महाराज ने कहा कि क्रोध लोभ काम ,मोह इन्ही में फंसा रहता है.
अगर लोक का परिचय जान जाओगे तो फिर तुम्हें दुख नही होगा.
महाराज के मुताबिक इस लोक में सब मरेंगे पक्की बात है. मरना तो है ही एक दिन.
आगे महाराज कहते हैं कि यहां कुछ भी है सब नाशवान है.
अगर यहां कुछ सुख भावना से भोगोगे, तो परिणाम में दुख ही मिलेगा.
महाराज के मुताबिक भगवान की आराधना से जो ज्ञान प्राप्त होता है. उसी से हम बच पाते हैं.