भारत के कई राज्यों पर मौत का दूसरा नाम कहा जाने वाला खतरा
भारत सरकार भी लू आने से पहले चेतावनी देती है कि सावधान रहें, नहीं तो लू की चपेट में आ जाएंगे।
आईएमडी ने कहा कि आने वाले तीन महीनों में देश के लगभग हर राज्य और क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ने वाली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल को लू को लेकर भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के साथ विशेष बैठक की थी।
आईएमडी ने जारी अलर्ट में कहा कि आने वाले तीन महीनों में 10-20 दिनों तक लू देखने को मिल सकती है।
जब हवा का तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होता है तो उसे खतरनाक लू की श्रेणी में रखा जाता है।
पिछले 12 सालों में हीट वेव के कारण 11 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
साल 2023 में हीट वेव के कारण 14 राज्यों में 264 लोगों की मौत हुई थी।
आईएमडी के अनुसार हीट वेव को मौत का दूसरा नाम माना जाता है।