मोमोज लवर्स रहे सावधान, वरना सेहत हो जाएगी खराब

P.C- Pinterest

मोमोज हमें ऑयल फ्री डिश लगती है।

 ज्यादातर लोगों को लगता है कि इसे खाने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं मोमोज के साथ हम जो मेयोनीज खाते हैं वो हमारे हेल्थ के लिए कितना नुकसान है?

चलिए आगे जानते हैं मेयोनीज को कौन-कौन से नुकसान हैं।

मेयोनीज खाने से हाई बीपी की समस्या हो सकती है।

मेयोनीज में फैट बहुत अधिक होता है, जिसके कारण तेजी में वजन बढ़ने लगता है।

दिल की बीमारी में मेयोनीज भूल से भी न खाएं, वरना समस्या और ज्यादा बड़ सकती है।

ज्यादा मेयोनीज खाने से रुमेटाइड अर्थराइटिस का खतरा बढ़ता है।