घर बैठे - बैठे तीन गुना हो गया पैसा

शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने वालों के लिए बल्ले- बल्ले।

भारतीय रेलवे (Railway) का एक स्टॉक ने लोगों को फायदे का सौदा दिया है। 

नवरत्न कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की, Ircon International Share में बहुत बड़ी उछाल आया है। 

शुरू में ये शेयर 6.4 फीसदी उछल के बाद 266.90 रुपये पर पहुंच गया था। 

कारोबार खत्म होते-होते 1.52 फीसदी की बढ़त लेते हुए 254.60 रुपये पर बाजार बंद हुआ।

इसके  उछाल के पीछे की वजह रेलवे को मिला एक बड़ा ऑर्डर है। 

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ज्वाइंट वेंचर के जरिए कंपनी को 1,198 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। 

ये एक रेलवे मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी है, जो सड़क, सब-स्टेशनों, रेलवे इमारत, विद्युत और  मेट्रो रेल का काम करती है। 

इसकी स्थापना साल 1976 में हुआ।