2050 तक इन देशों में रहेंगे सबसे ज्यादा हिंदू

Credit: Goggle

दुनिया में हिंदुओं की आबादी 1.2 अरब से ज़्यादा है, जिसमें से 1.1 अरब हिंदू भारत में रहते हैं।

2050 तक हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों की आबादी बढ़कर 1.4 अरब हो जाएगी।

अभी दुनिया के 94.3% हिंदू भारत में रहते हैं और 2050 तक दुनिया के 93.8% हिंदू यहीं रहेंगे।

नेपाल में अभी 2.3% हिंदू यहीं रहते हैं। 2050 तक नेपाल में 2.8% हिंदू रहेंगे।

तीसरे नंबर पर बांग्लादेश में दुनिया के 1.2% हिंदू रहते हैं, जो 2050 तक घटकर 1% रह जाएंगे।

चौथे नंबर पर पाकिस्तान में सबसे ज़्यादा हिंदू रहेंगे। 2050 तक वहां दुनिया की 0.4% हिंदू आबादी रहेगी।

पांचवें और छठे स्थान पर सबसे ज्यादा हिंदू अमेरिका और इंडोनेशिया में होंगे।

हिंदू आबादी के मामले में श्रीलंका और मलेशिया सातवें और आठवें स्थान पर होंगे। 2050 तक वहां 0.2% हिंदू रहेंगे।

2050 तक ब्रिटेन और कनाडा में हिंदुओं की नौवीं और दसवीं सबसे बड़ी संख्या होगी। दुनिया की हिंदू आबादी का 0.1%-0.1% यहां रहेगा।