नीरज का शानदार कारनामा, तोड़ दिए रिकॉर्ड्स
इस बार खेलों का महाकुंभ ओलंपकि पेरिस में हो रहा है, आज इसका 11 वां दिन है
जिसमें किशोर जेना जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिखाया है
उन्होंने अपना पहला ही थ्रो 89.34 मीटर की दूरी से फेंका है
जिसके बाद निरज चोपड़ा फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गए हैं
बता दें कि नीरज चोपड़ा का इस सीजन का ये बेस्ट थ्रो है
इससे पहले नीरज ने साल 2024 में ही 88.36 मीटर दूर भाला
फेंका था
जबकि टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने 87.58 दूरी से भाला फेंका था
निरज चोपड़ा को इस शानदार प्रदर्शन के लिेए गोल्ड मेडल मिला था