दुनिया के लिए नई टेंशन, जानवरों में फैल रहा तबाही वाला वायरस!
Covid-19 फैलाने वाले वायरस SARS-CoV-2 इंसानों की दुनिया के बाद अब जंगल की ओर रुख कर लिया है
वर्जीनिया टेक की कंरजवेशन बायोलॉजिस्ट अमांडा गोल्डबर्ग ने कहा कि हमने कई जंगली जानवरों की प्रजातियों में यह वायरस पाया है
कुछ प्रजातियों में तो इसका संक्रमण 60 फीसदी तक है,यह दुनिया के लिए चेतावनी है.
जंगलों से लाए गए जानवरों का 800 से ज्यादा स्वैब सैंपल लिया गया था,ये सभी रीहैबिलिटेशन सेंटर में थे
जहां से इन्हें ठीक करके वापस जंगल में छोड़ना था,वहां उन्हें छह अलग-अलग प्रजातियों के जानवर मिले
इनमें ऐसे एंटीबॉडीज थे, जो सार्स-सीओवी-2 वायरस के संक्रमण के बाद बने होंगे,संक्रमण कब हुआ इसका खुलासा नहीं हुआ
हालाँकि, इनसे इंसानों में दोबारा संक्रमण के सबूत नहीं मिले
वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि सभी देशों और सरकारों को लगातार कोविड-19 के वायरस और उसके संक्रमण के तरीके पर नजर रखनी होगी. ताकि फिर से महामारी न फैले
अगर ऐसा होता है, तो इस बार तबाही का स्तर ज्यादा खतरनाक हो सकता है. क्योंकि म्यूटेशन किस स्तर का है, इसका पता लगाया जाना बाकी है