नीता अंबानी को आज किसी पहचान की आवश्‍यकता नहीं है.

नीता अंबानी मौजूदा समय में रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर हैं.

आइए जानते हैं मुकेश अंबानी से शादी से पहले नीता अंबानी क्‍या काम करती थीं? 

शादी से पहले नीता अंबानी की पहचान एक टीचर के तौर पर थी, जो बच्‍चों को पढ़ाती थीं. 

नीता अंबानी ने नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन पूरी की है. 

नीता अंबानी ने खुद एक बयान में बताती हैं कि उन्‍हें स्‍कूल में पढ़ाने के लिए 800 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता था. 

शादी होने के बाद भी नीता अंबानी ने कई साल तक बच्‍चों को पढ़ाया. उन्‍होंने देश में कई स्‍कूल भी खोले. 

नीता अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन के जरिए देश में कई स्‍कूल की स्‍थापना की, जो गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करते हैं. 

14 रिलायंस फाउंडेशन स्कूल जामनगर, सूरत, वडोदरा, दहेज, लोधीवली, नागोठाणे, नागपुर और नवी मुंबई में स्थित हैं. 

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की स्‍थापना 2003 में हुई थी

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की स्‍थापना 2003 में हुई थी