खाना खाते हुए क्यों रोता है मगरमच्छ
इंसान से लेकर जानवर को जिंदा रहने के लिए भोजन जरूरी है, वहीं अगर मनपसंद भोजन मिल जाए, तो हर कोई खुश हो जाता है
मगरमच्छ हर जीवों से अलग है, यह जीव किसी भी तरह का भोजन रोते हुए करता है
आमतौर पर किसी भी जीव को शारीरिक या मानसिक कष्ट होने पर आंसू निकलते हैं, लेकिन मगरमच्छ खाना खाते समय ही रोता है
भोजन करते समय मगरमच्छ के जो आंसू निकलते हैं, उसे मक्खियां पी जाती हैं, क्योंकि इन आंसुओं में मिनरल्स और प्रोटीन अच्छी मात्रा में होते हैं
विशेषज्ञों के मुताबिक, खाना खाते वक्त मगरमच्छ और घड़ियालों के टियर ग्लैंड में खिंचाव महसूस होता है
टियर ग्लैंड में खिंचाव होने के कारण ही मगरमच्छ और घड़ियाल जब खाना खाते हैं, तो आंखों से आंसू निकलते रहते हैं