दुबई का होगा इतना बुरा हाल, किसी ने नहीं सोचा था
दुबई... रेगिस्तान में बसा एक ऐसा शहर जिसकी चकाचौंध भरी खूबसूरती हर किसी को हैरान कर देती है।
16 अप्रैल 2024 को अचानक इस रेगिस्तानी शहर में भारी बारिश शुरू हो गई। बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी।
एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, मॉल, सड़कें, व्यापारिक संस्थान बाढ़ के पानी में घुस गए। स्कूल बंद हो गए।
दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले 24 घंटे में 160 मिमी बारिश हुई। जो आमतौर पर दो साल में होती है।
वैज्ञानिकों का मानना है कि क्लाउड सीडिंग यानी Artificial बारिश के कारण ऐसा हुआ है।
गल्फ स्टेट नेशनल सेंटर ऑफ मेटेरोलॉजी ने बताया कि 15-16 को अल-ऐन एयरपोर्ट से क्लाउड सीडिंग विमान उड़े।
पिछले दो दिनों में ये विमान सात बार उड़े। ऐसा लगता है कि क्लाउड सीडिंग में गड़बड़ी हुई।
यहां की सरकार ने artificial बारिश का सहारा लेने के बारे में सोचा। लेकिन इस बार मामला बिगड़ गया।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 1982 में पहली बार क्लाउड सीडिंग की थी।