WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है और अब इसमें एक नया फीचर शामिल किया है

दरअसल, WhatsApp Status में कई लोग अपनी फोटो, वीडियो और ऑडियो आदि लगाते हैं और इसे दूसरे लोग देखते हैं. 

24 घंटे के बाद WhatsApp Status अपने आप डिलीट हो जाता है,

इस फीचर की टेस्टिंग लंबे समय से चल रही है. इस फीचर का नाम WhatsApp Status में कॉन्टैक्ट मेंशन का ऑप्शन दिया है

 ये नया फीचर  WhatsApp Android 2.24.6.19 बीटा वर्जन में शामिल किया है. 

 इस फीचर की मदद से आप जिस वॉट्सऐप यूजर्स को स्टेटस में मेंशन करेंगे, 

उसके पास आपके स्टेटस लगाने का नोटिफिकेशन चला जाएगा. 

आप चाहें तो ये बीटा वर्जन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. स्टेबल वर्जन में यह फीचर कब तक जारी होगा

WhatsApp App सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप है. दुनियाभर में इस ऐप को करीब 200 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं.

इस मैसेजिंग ऐप में लगातार नए-नए अपडेट शामिल होते रहते हैं.

वहीं, WhatsApp Status की प्राइवेसी के लिए भी बहुत से फीचर्स हैं,